कौशांबी (राजेश सिंह)। सरायअकिल के फकीराबाद स्थित बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक की शाखा में कैशियर ने 41 लाख 22 हजार रुपये से अधिक का गबन कर लिया। शाखा प्रबंधक के निरीक्षण में मामले का राजफाश हुआ तो उन्होंने कैशियर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने आरोपित कैशियर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
फकीराबाद स्थित बैंक शाखा के प्रबंधक कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके यहां पिपरी के रसूलपुर ब्यूर निवासी अमित पांडेय कैशियर के पद पर तैनात हैं। सोमवार को कैश काउंटर बंद करने के बाद कैश का मिलान किया गया, जिसमें 30 लाख रुपये का आहरण हुआ। लिहाजा शाखा प्रबंधक ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए कैश उठा ले जाने का मैसेज भेजा। मंगलवार की सुबह शाखा प्रबंधक ने अपने सामने कैश काउंटर फिर खुलवाया। इसके बाद नेवादा क्षेत्र में ऋण बकाएदारों के लेनदेन का निरीक्षण करने निकल गए।
शाखा प्रबंधक का कहना है कि उस समय शाखा में ड्यूटी पर कैशियर अमित पांडेय के अलावा अधिकारी ओम प्रकाश मौजूद थे। कुछ देर बाद अमित पांडेय ने फोन कर उन्हें बताया कि कैश गाड़ी आ रही है और काउंटर में रुपये कम हैं। शाखा प्रबंधक ने कहा कि काउंटर में 30 लाख रुपये आहरण के पहले से रखे हुए हैं। कैश वैन में मौजूद अधिकारी को उपलब्ध करा दें, लेकिन कैशियर ने कम धनराशि होने की बात बताई।
यह सुन उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन बैंक पहुंचकर लेनदेन का ब्योरा निकाला तो 30 लाख के अलावा पहले से मौजूद काफी रकम का हिसाब नहीं मिल सका। सख्ती से पूछने पर कैशियर ने कुल 41 लाख 22 हजार 845 रुपये गबन किया जाना स्वीकार किया। इसका वीडियो भी शाखा प्रबंधक ने बनवा लिया है।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है कि कैशियर द्वारा गबन किया गया है। सरायअकिल पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित कैशियर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।