मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिला अपराध निरोधक समिति मेजा के समस्त वालेंटियर्स एवम उपजिलाधिकारी,उप पुलिस अधीक्षक मेजा , कोतवाल व पुलिस प्रशासन मेजा शनिवार को थाना कोतवाली मेजा में सम्मानित किए गए।सम्मान समारोह की अध्यक्षता कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने किया। जिला अपराध निरोधक समिति तहसील मेजा के सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पांडेय और विशिष्ट अतिथि सी ओ मेजा विमल किशोर मिश्र रहे।उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में यातायात जागरूकता अभियान में सम्मिलित पुलिस प्रशासन एवं डी सी पी सी वालेंटियर्स को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले सदस्यों में प्रमुख रूप से तहसील सचिव मेजा दिग्विजय सिंह,उपाध्यक्ष पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी, थाना कमेटी प्रभारी मेजा हरीशंकर यादव ,ब्लॉक प्रभारी उरुवा मो0 आफताब, उप प्रभारी उमेश कुमार एवम थाना कमेटी प्रभारी माण्डा अलाउद्दीन थाना कमेटी प्रभारी कोरांव नरेंद्र देव मिश्र एवम राम बाबू,मो0 आफताब ,सयुंक्त सचिव प्रयाग लाल कुशवाहा,सभाकांत पांडेय, डा0 शिवदत्त पटेल,चंद्रमा प्रसाद यादव,नसीमबाबू,राकेश कुमार,शीलवन्त, कृपाशंकर शुक्ला,शिव शर्मा,आशीष,इंद्रजीत,जावेंद्र प्रसाद,रोहित,नंदगोपाल,राजीव कुमार,विजय बहादुर पाल,भागीरथी पाल,महेश ,पप्पू लाल बिन्द,सुनील पटेल,मनोज कुमार, गुलाब चन्द्र यादव,सहित सभी सदस्य शामिल रहे। यातायात का प्रशस्ति पत्र जो सदस्य यातायात अभियान में सम्मिलित थे, उन्हीं को मिला। बाकी को दूसरा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय ने डीसीपीसी के सदस्यों की पूरी निष्ठा,लगन और ईमानदारी से विभिन्न मौकों पर किए गए कार्यों की सराहना की।
इससे पूर्व सम्मान समारोह जिला अपराध निरोधक सदस्यों की ओर से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि,कोतवाल मेजा सहित चौकी प्रभारी श्री राम भवन वर्मा,चौकी प्रभारी सिरसा,चौकी प्रभारी कोहड़ार सहित मेजा थाने के समस्त उपनिरीक्षकों-इंद्रजीत यादव,गोविंद,परलोक चौधरी,वंशराज यादव,,नीलेश कुमार मौर्य,जगदीश कुमार, एवम हेड कांस्टेबल शाहिद खां, अरविंद चौबे,अवनीश यादव,राजकुमार,ड्राइवर तिवारी,गॉर्ड बाबादीन को माला अंगवस्त्र एवम प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।