Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

क्षेत्र मे एटीएम लगाने की मांग, नही है एक भी एटीएम

SV News

शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ विकास खंड के तरहार गांव लालापुर के लोग एटीएम लगाने की मांग संबंधित बैंकों से कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम लोग अपनी दुकान बंद करके एक दिन का पूरा समय बर्बाद करके जसरा या शंकरगढ़ बैंक से पैसा निकालने जाते हैं। जिससे पैसा लेकर आते समय चोर-उचक्कों का भय बना रहता है!मालूम हो कि तरहार क्षेत्र में दर्जनों गांवों के लोग लालापुर बाजार करने आते हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए लालापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक एवं जन सेवा केंद्र में अपना खाता संचालन करते हैं। क्षेत्र में करीब एक दर्जन व्यपारियो को व्यवसायी हैं जो रुपयों के लेन-देन करने लालापुर बैंक ही आते हैं। उन्हें जब जरूरी होती है तब एक मुश्त रकम नहीं मिल पाती है। इसके लिए समय नुकसान करके शहर जाना पड़ता है। और पैसा लेकर आते समय सुरक्षा का भी भय बना रहता है। इस तरहार क्षेत्र के संघर्ष समाज सेवी सूर्य निधान पांडेय, रमाशंकर त्रिपाठी, पत्रकार वीरेंद्र पांडेय, दीपक पांडेय, आशीष मिश्रा, मंगला प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, नामी शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, बबलू पांडेय, सुबास शुक्ला रामजानकी जनकल्याण समिति के प्रबंधक मंत्री रामू तिवारी, प्रधान गोइसरा पति वीरेंद्र पांडेय, प्रधान लालापुर शंकर लाल पांडेय, प्रधान पांडुआ दीपेश मिश्र, प्रधान नौडिया सूरज शुक्ला, प्रधान इमिलिया आदि लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में एटीएम लग जाने से बैंक उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। लोगों ने प्रशासन से एटीएम मशीन लगाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad