बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। बारा तहसील दिवस में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीओ प्रशासन हर्ष देव पाण्डे के द्वारा फरियादियों की समस्या सुनीं गई। भारतीय किसान यूनियन भानू के उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने पर्यावरण बचाओ के संबंध में तहसील दिवस में शिकायत की गई। उन्होंने कहा कि हरे भरे पेड़ों को को काटा जा रहा है। वन विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा होता जा रहा है तथा अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के दरोगा की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों के काटे जाने का सिलसिला काफी समय से हो रहा है इसकी शिकायत आज फिर से की गई उन्होंने कहा इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर मामले राजस्व विभाग के रहे। लेकिन किसी भी फरियादी की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तहसीलदार बारा गणेश सिंह, क्षेत्राधिकारी संतलाल सरोज, विधायक प्रतिनिधि विजय उर्फ श्यामू निषाद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।