शिव दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मेले का लिया आनन्द
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकास खण्ड के भटौती स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी महादेव पर पूसी तेरस का दो दिवसीय मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दर्शन पूजन कर मेले का आनंद उठाया। बुधवार को पहाड़ी महादेव धाम मे मेला लगा। भटौती पहाड़ी पर स्थित पहाड़ी महादेव धाम में भगवान शिव का मंदिर है। इस जगह पर कई वर्षों से ही पूसी तेरस पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है। पूस महिने के पूसी तेरस पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जो दो दिवसीय मेले का एक दिन कुशल पूर्वक संपन्न हो गया। पहाड़ी महादेव धाम के मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए इलाकाई पुलिस तैनात रही। इस बात की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह ने बताया कि मेले मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ वह मुस्तैद रहे। फिलहाल दो दिवसीय पूसी तेरस मेले का एक दिन कुशल पूर्वक संपन्न हो गया।