Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अन्तर्राज्यीय चोरों के गैंग का भंडाफोड़, चोरी की बाइक, बम व चाकू के साथ तीन गिरफ्तार

SV News

हंडिया, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। हंडिया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की बाइक, बम व चाकू के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हंडिया प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व मे बुधवार की शाम थाने के दरोगा लल्लन यादव, दरोगा सुनील कुमार यादव, दरोगा मयंक कुमार यादव हमराही पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के मुंगरांव रेलवे क्रॉसिंग के पास से तीन अभियुक्त सुभाष कुमार यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी परमानन्दपुर हाल पता ग्राम बींदा थाना हण्डिया, मुन्नालाल भारतीय पुत्र शोभनाथ भारतीय निवासी कुराकाठ थाना हण्डिया व गौरव कुमार वर्मा पुत्र स्व० गौतम वर्मा निवासी 509 बी 1/2 निकट बाघम्बरी गद्दी थाना जार्जटाउन को मुगरांव क्रासिग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो चोरी की बाइक, एक अवैध चाकू, तीन जिन्दा देशी बम, एक रम्मा व एक सुम्मी बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक हंडिया धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि पूछताछ में उक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में आस-पास के विभिन्न क्षेत्रो में घूम-घूम कर कई बार रेकी करते थे तथा देखते कि घरों के बाहर मोटर साइकिलें खड़ी रहती हैं तो हम लोग रात या दिन में जब भी मौका मिले चुरा लेते थे। अभी कुछ दिन पहले हमने एक अपाचे बाइक हण्डिया भेरौपुर से चुरायी थी। जिसे कुछ दिन चलाकर कंदला ग्राम के पास छोड़ दिये थे, जिसका दिन व तारीख याद नहीं है, तथा दुकानों का शटर तोड़ने के लिए गौरव रम्मा व सुम्मी रखते हैं रात किसी दुकान को निशाना बनाकर ताला तोड़ देते हैं। कई बार हम लोग घिर जाते हैं, तो बम फोड़ कर भाग जाते हैं, तथा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिये चाकू रखते हैं। इस प्रकार यह सब मिलकर एक गैन्ग के रुप मे कार्य करते थे तथा चोरी से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad