प्रयागराज (राजेश सिंह)। हल्का लेखपाल की दबंगई इस कदर बढ़ी कि गरीबों की जमीन को भू-माफियाओं से मिलकर के कब्जा कराने का कार्य अब हल्का लेखपाल ही करने लगे। यह आरोप भी पीड़ित किसान के द्वारा लेखपाल पर लगाया गया।
अगर देखा जाए तो बारा तहसील के अंतर्गत आने वाली जनवा ग्राम सभा के अभय पुर मजरे के रहने वाले पीड़ित किसान राजकिशोर के द्वारा बताया गया कि हल्का लेखपाल प्रभाकांत पाठक व राजस्व निरीक्षक प्राची देवी पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने भू माफिया देवराज पाठक से पैसे लेकर उनकी जमीन को जबरिया कब्जा करवा दिया गया।
जब किसान के द्वारा विरोध किया गया लाइसेंसी असलहों से धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं पीड़ित किसान के द्वारा यह भी बताया गया कि जब उनके द्वारा बारा तहसील में शिकायत की गई तो उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। जब उनके द्वारा न्याय पाने के लिए मुकदमा किया गया तो मुकदमे में उनकी डिग्री होने के बाद भी उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। जबकि राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल के द्वारा उक्त पीड़ित किसान पर शंकरगढ़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया हैं।
वहीं पीड़ित किसान के द्वारा न्याय पाने के लिए लगातार तहसील व जिले के आला अधिकारियों से शिकायत की जा रही है पर किसान की फरियाद कोई भी अधिकारी नहीं सुन रहा है। वहीं इसी तरह से अभय पुर गांव में ही एक अन्य महिला की भी जमीन को भू माफियाओं के द्वारा दूसरी महिला को बुलाकर के फर्जी बैनामा कराने के उपरांत कब्जा कर लिया गया। यह बात भी पीड़ित किसान के द्वारा ही बताई गई। वहीं पीड़ित किसान की शिकायत के बारे में एसडीएम बारा अब्दुल्ला सूदन ने कहा कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिससे पीड़ित किसान को न्याय मिल सके।