मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गबन के आरोप में फंसे ई काम एक्सप्रेस कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सुपरवाइजर की पत्नी के तहरीर पर आधा दर्जन सहकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के महेवॉ कला गाँव निवासी महेंद्र कुमार पटेल (30) ने एक दिसम्बर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी । घटना के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महेंद्र पटेल की पत्नी शिला देवी ने थाने में तहरीर दी कि ई काम एक्सप्रेस कंपनी मेजारोड में उसके पति के साथ काम करने वाले ऋषिकेश मिश्रा निवासी जेरा, थाना मांडा, ऋषि कांत मिश्रा, पवन भारतीया, शिवम् चौबे, राहुल सिंह व रोहित कुमार ने 96116 रुपये के गबन का फर्जी मुकदमा मेजा थाने में दर्ज कराया था । फर्जी मुकदमा दर्ज होने के बाद मानसिक रूप से परेशान उसके पति महेंद्र ने एक दिसम्बर को सायं चार बजे अपने महेवॉ कला स्थित घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। तहरीर पर सभी आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।