मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के पत्रकार राजेश कुमार का मोबाइल नंबर हैकरों ने हैक कर लिया जिससे विभिन्न नंबरों से फोन आ रहा है। जिससे परेशान उन्होंने क्राइम ब्रांच मे आनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा के सोरांव गांव निवासी पत्रकार राजेश कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9305630400 जिसका आईएमआई नंबर 869329059600794/ 869329059600786 है। जिसको साइबर अपराधियों ने 1 दिसंबर को दोपहर बाद से ही हैक कर लिया है। जिसमें हैकर द्वारा जनपद संहित अन्य नंबरों पर कई एप्स के मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है। उनके द्वारा अन्य नंबरों पर डाले गए मैसेज के बाद मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा नंबर पर जानकारी मांगी जाती है जिसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है। जबकि उनके द्वारा खबरों के आदान-प्रदान के बाद कोई कार्य नहीं कियाजाता इसलिए ऐसे अनचाही फोन से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने क्राइम ब्रांच में ऑनलाइन शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।