मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर है लोग जिसके चलते एक अदद हादसे का भय बना हुआ है।
बता दें कि मेजारोड रेलवे स्टेशन के दक्षिण साइड में गुड्स ट्रेनो के आवागमन के लिए बनाई गई पटरी के ऊपर फुट ओवरब्रिज का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है जिसके कारण मजबूरन लोगो को स्टेशन पहुंचने के रेलवे ट्रैक बाहर करना पड़ रहा यहां तक की रेलवे परिसर में भीख मांग कर आजीविका चलाने वाले दिव्यांग लोग भी लाठियों के सहारे रेलवे ट्रैक पार कर रहे जबकि उक्त रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है वही देखा जाए तो स्कूली छात्र-छात्राएं भी रेलवे ट्रैक पार कर रही जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।