मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोबारा कार्यकाल में आने से लोगों को उम्मीद रही की जो कार्य पिछली पंचवर्षीय में पूर्ण नहीं हो पाए थे शायद इस बार रही सही कसर दूर हो जाएगी।
प्रदेश सरकार ने जैसे ही दूसरे कार्यकाल का शपथ लिया एक बार फिर उन्होंने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त होने की बात कही देखा जाए तो अधिकांश सड़कों को गड्ढा मुक्त किया भी जा रहा लेकिन देखा जाए तो कुछ सड़कें आज भी अपने जीर्णोद्धार की आस लगाए हैं शायद इस बार इस सड़क का जीर्णोद्धार हो जाए।
लेकिन मेजा रोड से सोरांव गांव के रास्ते डाही बकचूंदा सहित आदि गांव को जोड़ने वाली सड़क थक गई अखियां पंथ निहार की यह कहावत बिल्कुल सटीक चरितार्थ हो रही लोगों को उम्मीद थी कि 15 नवंबर की जारी डेट लाइन में सड़क का जीर्णोद्धार हो जाएगा लेकिन इस बार भी प्रदेश सरकार के नुमाइंदों की नजरें इस सड़क पर इनायत नहीं हुई जिसकी भुक्तभोगी आम जनता हो रही।