Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डिम्पल यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाकर मैनपुरी की जनता ने 'नेताजी' को दी सच्ची श्रद्धांजलि : नरेन्द्र सिंह

SV News

नहीं थे मुलायम फिर भी जलवा रहा कायम, मैनपुरी में डिंपल ने रचा नया इतिहास

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत ने अब साबित कर दिया है कि आने वाले चुनाव में भी जनता के ऊपर तानाशाही दिखाने वाली, जनता के साथ छल करने वाली, किसान, नौजवान विरोधी भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव मे जनता सबक सिखाएगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उक्त बातें प्रयागराज के मेजा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कही।
प्रयागराज के सच्चे समाजवादी कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि मैनपुरी की जनता का प्रेम और विश्वास नेताजी पर आज भी कायम है। 
बता दें कि दशकों तक मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की गलियों में एक सियासी नारा गूंजता रहा है। ये नारा था जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है। मुलायम के निधन के बाद इस नारे को लेकर दुविधा की स्थिति आ गई थी, कि अब नेताजी नहीं हैं तो क्या जलवा कायम रहेगा। लेकिन धरतीपुत्र की धरती पर सपा को मिले जनादेश ने साबित कर दिया कि भले ही मुलायम सिंह यादव नहीं हैं, लेकिन यहां उनका जलवा आज भी कायम है। 
मैनपुरी, सपा का वह गढ़ जिसे समाजवादी पार्टी के गठन के बाद से लेकर अब तक कोई जीत नहीं कर पाया। वर्ष 1996 से लेकर अब तक समाजवादी पार्टी इस लोकसभा सीट पर काबिज है। उपचुनाव भले ही नेताजी मुलायम सिंह यादव के बिना लड़ा गया, लेकिन सपा ने इस चुनाव को नेताजी के नाम पर लड़ा। हर जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रत्याशी डिंपल यादव ने जनता से नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अपील की। मैनपुरी के मतदाताओं ने भी अपने नेता का सम्मान और जलवा दोनों ही बरकरार रखा। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत ने साफ कर दिया कि भले ही मुलायम सिंह यादव आज नहीं हैं, लेकिन उनका जलवा कायम है। डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत पर प्रदेशभर में सपाइयों ने जश्न मनाया। प्रयागराज में नरेंद्र सिंह ने सैकड़ों किलो लड्डू बंटवा कर खुशी जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad