प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करेली मे एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के भीतर जाहिद उर्फ सोनू (38) निवासी तुलसीपुर थाना करेली की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। वह मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। पिछले कई साल से परिवार के साथ करेली के रसूलपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। कबाड़ बीनने का काम करता था। सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नशेड़ियों पर हत्या का शक जाहिर किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।