मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के बच्चों के प्रसिद्ध डॉ. सुरेश शुक्ला नहीं रहे। वह करीब 75 वर्ष के थे। शनिवार दोपहर मेजा खास स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार रविवार (25 दिसंबर) को प्रात: 10 बजे सिरसा के छतवा घाट पर होगा।
उनके निधन की खबर फैलते ही डॉक्टरों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों और अधिवक्ताओं का उनकेबी आवास पर शोक व्यक्त करने का तांता लग गया।परिजनों के मुताबिक वह पूरी तरह से स्वस्थ थे।वह अपने आवास पर मरीज देख रहे थे।दोपहर को अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा।उन्हें अस्पताल ले जाने का मौका भी नहीं मिला।जिसने भी उनके निधन की खबर सुना सहसा यकीन नहीं कर पा रहे थे।
बच्चों के मसीहा कहे जाने वाले डाक्टर शुक्ला को तीन पुत्र व एक बेटी है।सभी शादी शुदा हैं।सात भाइयों में सबसे बड़े थे।डाक्टर शुक्ला के असामयिक निधन से बच्चों व पत्नी ऊषा शुक्ला का रो -रोकर बुरा हाल है।