गाजीपुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक शहर ने दरोगा को इंस्पेक्टर बनने पर स्टार लगाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
बता दें कि गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने दरोगा अवनीश कुमार यादव को इंस्पेक्टर बनने पर स्टार लगाकर बधाई दी। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही विभाग में आपकी जिम्मेवारी और ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन कर पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टर अवनीश कुमार यादव ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। दरोगा से पदोन्नति कर इंस्पेक्टर बने अवनीश कुमार यादव मूल रूप से प्रयागराज के मेजा के कठौली गांव के रहने वाले हैं।