Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चोरों ने मंदिर समेत दो जगहों पर की चोरी, उड़ाए हजारों का माल

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। ठंड का मौसम आते ही चोर सक्रिय हो गए हैं, और बेखौफ चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने मंदिर के साथ एक घर तथा आभूषण की दुकान को निशाना बनाया है। एक रात में हुई तीन-तीन चोरियों से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि बीती रात अज्ञात चोरों ने जहां एक तरफ पंडित रामगरीब निवासी खदरहन का पूरा के मंदिर को निशाना बनाया और उक्त गांव के शंभू नाथ मिश्रा पुत्र दरबारी लाल के घर के पीछे से घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखें बाक्सो के ताले तोड़कर खंगालते हुए घर में रखा एक एंड्रॉयड फोन तथा एक साइकिल को पार कर दिया। रामनगर बाजार में नीरज केसरी निवासी सिरसा की आभूषण को दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान में रखे हजारों का माल पार कर दिया। जानकारी हुई तो भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
वहीं बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटीका पर हाथ साफ करते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को पार कर दिया। सुबह जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे ग्रामीण राम शिरोमणि शर्मा की नजर दान पेटीका पर पड़ी तो अवाक रह गए। उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दिया मंदिर में हुई चोरी की घटना डायल ग्रामीणों ने डायल 112 को दिया गया। सूचना पर पहुंचे डायल 112कर्मियों ने नजदीकी चौकी सिरसा प्रभारी जगदीश कुमार को दिया सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए वही मंदिर में चोरी की यह घटना दूसरी बार घटित हुई है लगभग 3 महीने पूर्व उक्त मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad