Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

टोंस परिक्रमा: सैकड़ों गांवों के आस्था का केंद्र जरिया देवी मंदिर मे पदयात्रियों ने की पूजा-अर्चना

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। आज यात्रा के नौवे दिन सुलमई गांव से यात्रा प्रारंभ होने पर विवेक मिश्र, प्रधान शीतला प्रसाद निषाद अपने समर्थको संग यात्रा को अपने गांव के सीमा तक पहुंचाया, धरवारा यात्रा पहुंचने पर सिसिन सिंह , वीरू सिंह , अपने समर्थको संग यात्रा का स्वागत किया, बघेड़ा पहुंचने पर प्रधान यात्रा का स्वागत किया, अरई पहुंचने पर यात्रा स्वागत प्रधान अशोक पटेल अपने समर्थको संग यात्रा का स्वागत किया, लोहदी पहुंचने पर युवा नेता राजन ओझा ने स्वागत किया, रैपुरा पहुंचने पर प्रधान आनंद निषाद यात्रा का स्वागत किया, घोरहत पहुंचने पर अनिरुद्ध जी ने स्वागत किया, भागनपुर पहुंचने पर प्रधान लाल बहादुर पाल आरती स्थल तक यात्रा को पहुंचाया।

SV News

इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा टौंस तट पर स्थित घोराहट ग्राम सभा में स्थित जरिया देवी का मंदिर सैकड़ो गावों के आस्था का केंद्र है, लोकमान्यता है कि इस स्थान की प्राण प्रतिष्ठा का इतिहास का ज्ञात नहीं है, लोक आस्था इसे स्वयंभू देवी की मान्यता देता है, तट से सटा हुआ यह मंदिर और उसके सामने स्थित विशाल बरगद का पेड़ अलौकिक छटा निहारती है।
योगेश शुक्ल ने जरिया देवी की आरती करने के बाद जरिया देवी से उन गांव के लिए मंगलकामना किया है जो इन्हे आस्था के साथ पूजते है। उक्त अवसर पर बैकुंठ नाथ मिश्र,समाज सेवी राजेश शुक्ला,रमा शंकर द्विवेदी , हरी लाल पाल,शिव कैलाश निषाद, सूर्य मणि निषाद, फूल चंद विश्वकर्मा , सुमित शुक्ल, प्रकाश द्विवेदी, हरी मोहन सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad