Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार : स्वास्थ्य विभाग ने प्रकाश हास्पिटल पर लगाया ताला

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को फिर बड़ी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीट टीम ने करछना के गधियांव में संचालित हो रहे प्रकाश हास्पिटल पर छापेमारी करने पहुंची थी। यहां संचालित हो रही व्यवस्थाएं मानक के विपरीत मिलीं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील करते हुए ताला लगवा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन के निर्देशन में पहुंची टीम ने जांच की तो पता चला कि सीएमओ आफिस के पंजीकरण प्रपत्र में जो बेडों की संख्या दिखाई गई है वह हकीकत में ज्यादा है। ज्यादा मरीजों को भर्ती किया गया था। इसी तरह यहां बिना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पंजीकरण के गर्भवती महिलाओं को भर्ती किया गया था।
सीएमओ ने बताया कि आज जांच के लिए एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिर व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अस्पताल गए थे। उन्होंने हकीकत देने के बाद अस्पताल काे सील कर दिया।

जवाब न देने पर दोबारा पहुंची थी टीम

सीएमओ ने बताया कि दो माह पहले 30 सितंबर को इस अस्पताल का निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। नोटिस दी गई थी लेकिन अभी तक कोई जवाब न देने के कारण आज दोबारा टीम पहुंची थी। यहां पंजीकरण के दौरान जिस डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का जिक्र किया गया था वह कोई भी उपस्थित नहीं मिले। एक्स-रे मशीन का संचालन टेक्निशियन के बजाय सामान्य स्टाफ से कराया जा रहा था। इसी तरह बिना पंजीकरण के ही प्रकाश पैथालाजी का संचालन किया था जा रहा था, इसे भी सील कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad