एसपी ने बैठाई जांच, जानें पूरा मामला
बागपत (राजेश सिंह)। बागपत में एक इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को 'आई लव यू' बोल दिया। महिला सिपाही ने एसपी के पास शिकायत की तो हंगामा शुरू हो गया। वहीं, एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू करा दी है। इंस्पेक्टर के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की तैयारी है।
एक थाने में इंस्पेक्टर ने तीन दिन पहले महिला सिपाही को देर शाम अपने कार्यालय में बुलाया। वहां उसके साथ अमर्यादित बातचीत की तो महिला सिपाही ने विरोध जताया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने विरोध करने के बाद भी महिला सिपाही को 'आई लव यू' बोल दिया। इसको लेकर महिला सिपाही ने हंगामा कर दिया। इस मामले की शिकायत एसपी से करने की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर ने मामला बिगड़ता देख महिला सिपाही को समझाने का प्रयास किया। पीड़ित सिपाही ने सोमवार को एसपी से इंस्पेक्टर की शिकायत की। इस पर एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू करा दी। वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
महिला सिपाही की शिकायत मिली है। उसके आधार पर जांच शुरू करा दी गई है। जांच में जिस तरह का मामला सामने आएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- नीरज कुमार जादौन, एसपी