प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के कौंधियारा में रिश्तेदार के घर गए युवक को बोलेरो में अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारों ने शव खीरी में फेंक दिया और भाग निकले। हत्या की वजह करीब एक महीने पहले हुई मारपीट बताई जा रही है।
मृतक गुलाब (40) शंकरगढ़ का रहने वाला था। वह बृहस्पतिवार को कौंधियारा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर आया था। सुबह 10:00 बजे के करीब एक बोलेरो से चार लोग पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में खींच कर भाग निकले। लोगों ने सूचना दी तो कौंधियारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। रात में 11:00 बजे के करीब खीरी थाना क्षेत्र के पौसला व खरका गांव के बीच में सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला।
सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि मृतक कौंधियारा से अगवा किया गया गुलाब है। सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक का अपने ही गांव के कुछ लोगों से एक महीने पहले विवाद हुआ था। इसमें गाली गलौज के साथ ही मारपीट भी हुई थी जिसे लेकर दूसरे पक्ष की ओर से मृतक पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल में हत्या के पीछे यही विवाद सामने आया है। हत्या में एक हिस्ट्रीशीटर का भी नाम सामने आया है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।