प्रयागराज (राजेश सिंह) कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार से रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच की व्यवस्था कर दी गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच होगी।
हालांकि विभाग के अधिकारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से विस्तृत गाइड लाइन जारी होने का इंतजार है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम जांच के लिए शुक्रवार से रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टीमें तैनात रहेंगी। डीएसओ (डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर) डॉ. वरुण क्वात्रा के मुताबिक फिलहाल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में 100 बेड रिर्जव कर दिए गए हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की जांच और सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
बताया कि राज्य सरकार की तरफ से विस्तृत गाइड लाइन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी। लोगों से अपील की कि कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की शंका होने पर तत्काल जांच कराए।
कोरोना काल में स्थापित हुए थे दस आक्सीजन प्लांट
कोरोना के दौरान बेली और एसआरएन अस्पताल में दो-दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे। इसके अलावा डफरिन, कॉल्विन, रेलवे हॉस्पिटल, फूलपुर, भगवतपुर और टीबी हॉस्पिटल में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध है।