Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के भतीजे पूर्व प्रधान विजय रमण सिंह की ठंड लगने से मौत

SV News

घर में अकेले थे 20 घंटे बाद दरवाजा तोड़ कर शव निकाला गया

बेटा और बहू शिमला में है और पत्नी शहर में अपने मकान पर थी

रविवार दोपहर दारागंज घाट पर होगा अंतिम संस्कार 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना क्षेत्र के बराव गांव के पूर्व प्रधान विजय रमण सिंह उर्फ राजू सिंह की मौत ठंड लगने से शुक्रवार शाम 6 बजे उनके आवास बरांव कोठी पर हों गयी थी,उस समय वह घर पर अकेले थे उनकी पत्नी उषा सिंह प्रयागराज में थी और बेटा आशुतोष रमण सिंह अपनी पत्नी को लेकर शिमला में थे, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम 6  बजे पास स्थित बाजार में किसी काम से विजय रमन सिंह उर्फ राजू सिंह पूर्व प्रधान बराव गए थे और बरांव  कोठी में अपना निवास बनाए थे बाजार से शाम 6:00 बजे लौटे तो कमरा बंद करके अंदर चले गए और एक पैर का जूता उतारे थे तभी उनको ठंड से हार्ट अटैक आ गया  और उनकी मौत हो गई घर में अकेले रहने के कारण किसी को जानकारी नहीं हुई शनिवार दोपहर तक दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को शंका हुई तो दरवाजा अंदर से बंद पाया दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लोगों को मृत पड़े हुए थे बताया जाता है कि विजय रमन सिंह बरांव गांव के तीन पंचवर्षीय योजना में प्रधानी कर चुके हैं और एक पंचवर्षीय क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं तथा दो पंचवर्षीय उनकी पत्नी उषा सिंह प्रधान रही हैं, घटना की सूचना पाकर बेटा और बहू शिमला से रवाना हो गए, और राजू सिंह का शव परिजनों ने शनिवार शाम शरर में बने आवास पर ले गए जहां रविवार को दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad