मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहड़ार मे ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले युवक की पीटकर हत्या करने के मामले मे ट्रक मालिक व ड्राइवर समेत तीन के खिलाफ मेजा कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया गया।
ज्ञात हो कि सोमवार दोपहर मेजा के कोहड़ार मे खीरी रोड पर किसी विवाद को लेकर ध्रुव सिंह निवासी धरवारा करछना को ट्रक ड्राइवर ने लोहे की राड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसको अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के परिजनों ने मंगलवार सुबह कोहड़ार-करछना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। वहीं दोपहर धरवारा करछना निवासी भानु प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा ध्रुव सिंह पुत्र प्रदीप सिंह ट्रान्सपोर्टिंग का काम करता था। इरशाद ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक मोहम्मद नौसाद व मोहम्मद शमशाद बकाया पैसा देने के लिए मेरे भतीजे को सोमवार 30 जनवरी को समय लगभग साढ़े दस बजे कोहड़ार घाट खीरी रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पास बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि वह अपने भतीजे के साथ चार पहिया वाहन से पहुंचा और वह गाड़ी पर बैठा था और भतीजा ध्रुव सिंह गाड़ी से उतरकर ट्रक यूपी 70 एचटी 2121 के पास पहुंचा। पैसे के लेन देन की बात चल रही थी। अचानक गाड़ी मालिक के ललकारने पर ट्रक ड्राइवर ने जान से मारने की नियत से लोहे की राड से भतीजे के सिर पर गहरा प्रहार बार-बार किया। जिससे ध्रुव सिंह बेहोश होकर गिर पड़ा। उक्त लोग उसको मारकर गाड़ी छोड़कर भाग गए। सुचना पर पंहुचे परिजन ध्रुव सिंह को लेकर प्रयागराज हास्पिटल जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक के चाचा भानु प्रताप सिंह ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं ट्रक मालिक मोहम्मद नौशाद व मोहम्मद शमशाद व ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि ट्रक मालिक व ड्राइवर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।