घूरपुर क्षेत्र में हो रहा है स्मैक का अवैध कारोबार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर युवा स्मैक का नशा कर रहे हैं। जिसको लेकर के जहां क्षेत्र में अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं ऐसे लोगों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने बारा तहसील मुख्यालय में जबरदस्त हंगामा किया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्मैक का कारोबार करने वालों को फांसी दो के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के संबोधन में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बारा को अधिवक्ता संघ के द्वारा दिया गया।
घूरपुर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर कुछ लोगों के द्वारा स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसकी शिकायत कई बार तहसील समाधान दिवस में भी की गई। लेकिन उसके बावजूद भी इसका कारोबार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
तहसील के अधिवक्ताओं के द्वारा बताया गया कि गौहनिया चौकी इंचार्ज के संरक्षण में बड़े पैमाने पर स्मैक का अवैध कारोबार हो रहा है। लेकिन चौकी इंचार्ज सब जान करके भी केवल मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों से धन उगाही करने में लगे हुए हैं। वहीं अधिवक्ता प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि कुछ दिन पहले श्वेतांस उर्फ अमन मिश्रा पुत्र शैलेश मिश्रा की हत्या इस स्मैक का कारोबार करने वाले लोगों के द्वारा की गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कहीं भी स्मैक का जिक्र नहीं किया गया। इस मामले में मुख्य आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग भी अधिवक्ताओं ने की।
एडवोकेट रमेश पटेल के द्वारा कहा गया कि जसरा कस्बे में जो लोग अवैध रूप से स्मैक बेच रहे हैं। वह कस्बे में संचालित होने वाले कई इंटर कॉलेजों के अगल-बगल ही छात्रों को यह लोग स्मैक के नशे का आदि बना रहे हैं। लेकिन घूरपुर पुलिस इस तरह का नशें का व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।