फिर उसी पैसे से ठग ने अपने नाम करवा ली जमीन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिकंदरा गांव निवासी विनोद कुमार मौर्य से बलीपुर थाना थरवई गांव निवासी सगे भाइयों ने बनकट में एक जमीन दिखाकर विनोद से एडवांस में दस लाख रुपये लिए। आरोप है कि जमीन को उसी पैसे से खुद अपने नाम करा ली। विनोद कुमार मौर्य की ओर से अपना पैसा वापस मांगने पर धमकी दी गई। मामले में एसीपी थरवई के निर्देश पर गुरुवार को बहरिया थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बलीपुर गांव निवासी सर्वेश व रुपेश पुत्र गण छेदीलाल द्वारा पिछले वर्ष फरवरी माह में सिकंदरा गांव निवासी किराना स्टोर संचालक विनोद कुमार मौर्य के पास पहुंचे और बनकट गांव में एक जमीन को बेचने का सौदा अठारह लाख में तय किए।
अप्रैल माह में जमीन के एडवांस के रूप में सात लाख रुपए अपने खाते में आरटीजीएस के माध्यम से व तीन लाख रुपये नकद लेने के बाद तीन दिन बाद बैनामा कराने की बात कही गई। जब व्यापारी विनोद कुमार मौर्य ने सर्वेश कुमार से बैनामा कराने की बात कही तो वह टाल मटोल करने लगा। इसी बीच विनोद के पैसे से बनकट की जमीन 27/4/22 को नाम बैनामा करा लिया। अब विनोद ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो वह बहाने बनाता रहा।
विनोद मौर्य के अनुसार चार जनवरी को व्यापार का सामन शहर से बुक करा कर लौट रहा था कि रास्ते में सर्वेश और रितेश, दोनों भाइयों ने मिल कर उसे धमकी दी। विनोद बहरिया थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष द्वारा हीला हवाली करने पर एसीपी थरवई जंगबहादुर यादव से मिला। उनके आदेश पर बहरिया थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना अध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह से बात करने पर उनका कहना है कि जमीन में पैसे का लेनदेन हुआ था। आरोपित टालमटोल कर रहा था। मामले में मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।