दुसरे दिन फिर लगी आग, विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आरटीओ में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को फिर आग लग गई। इस बार नई बिल्डिंग में बने हाल से आग की लपटें उठीं। इसमें दर्जनों फाइलें जल गईं। यह फाइलें ड्राइविंग लाइसेंस की थीं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने धूमनगंज थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई बिल्डिंग में बने हाल में दोपहर करीब एक बजे अचानक तेज धुआं उठा तो कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां हाल में रखीं फाइलों में आग लगी थी। अग्निशमन विभाग को सूचना देते हुए कर्मचारी पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में आग शांत हो गई।
हालांकि, तब तक दर्जनों फाइलें जल चुकी थीं। यह सभी फाइलें ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित थीं और लंबे समय से यहां रखी हुई थीं। अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। यहां लगा स्विच बोर्ड गल गया था। बची हुई फाइलों को यहां से हटवाया गया।
एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी, लेकिन लगातार दो दिन इस प्रकार की घटना होना चिंताजनक है। कोई शरारत वश तो ऐसा नहीं कर रहा है, इसलिए पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, धूमनगंज पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि बुधवार दोपहर पुरानी बिल्डिंग के कमरा नंबर 13 में भी आग लग गई थी, जिसमें दर्जनों फाइलें चपेट में आ गईं थीं।
आरटीओ कार्यालय में कई जगह पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। आग लगने की जहां घटनाएं हुईं, वहां भी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में शुक्रवार से सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा, ताकि कोई घटना होने पर उसका फुटेज देखा जा सके।