लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश शासन ने बस्ती के सड़क घपले मामले में पीडब्ल्यूडी के दो तत्कालीन सहायक अभियंताओं की बर्खास्तगी के लिए फाइल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) भेज दी है।
43.95 करोड़ रुपये का घपला सामने आने पर तत्कालीन सहायक अभियंता (एई) अरविंद कुमार आर्या और विनय कुमार राम को बर्खास्तगी का निर्णय उच्चस्तर पर लिया गया है। नियमानुसार इसे आयोग की सहमति के लिए भेजा गया है।
माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में औपचारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस मामले में दोषी एक्सईएन आलोक रमण पहले ही सेवा से बर्खास्त किए जा चुके हैं।