Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वृध्दाश्रम में ठंड से बचाने को लेकर समाजसेवी ने वितरित किए जूते-मोजे

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आधारशिला वृद्धाश्रम नैनी प्रयागराज में टीम जसरा प्रयागराज द्वारा निवासरत सभी 100 बृधजनों को ठंड से बचाने हेतु जूते एवं मोजों का वितरण किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ जसरा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की सेवा से जो आशीर्वाद प्राप्त होता है वह ईश्वर की पूजा से भी बढ़कर है। प्रत्येक आत्मा में परमात्मा का वास होता है। इसलिए आप सब हमारे लिए भगवान के समान हो।


मंत्री सरोज कुमार पटेल ने कहा कि हम सब आप लोगों की सेवा हेतु समय समय पर उपस्थित होते रहेंगे। टीम जसरा के सदस्यों द्वारा भावनात्मक सहयोग आत्मीय भाव एवं विचारों के माध्यम से प्यार व स्नेह पाकर निवासरत माता पिता भावुक होकर दुआएं देते रहे। आश्रम प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के माध्यम से वृद्ध आश्रम की समस्त सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। सामाजिक सोच एवं विचारों के माध्यम से समाजसेवियों द्वारा वृद्धजनों के हित में की गई। सेवा से वृद्ध माता-पिता को आंतरिक खुशी के साथ-साथ जीवन के प्रति उत्साह की अनुभूति होती है। परियोजना समन्वयक विमल गिरी ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूनम सिंह, अनुपमा सिंह, अमिता पाठक, प्रमोद पाठक, अनिल भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, सुधीर कुमार, अनुकृति श्रीवास्तव, मनसा देवी, राम, अंशु आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad