मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गौरा पौसिया दुबे गांव के समीप मेजारोड-कोरांव मार्ग पर दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत मे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेजारोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गौरा गांव के समीप बाइक सवार फरदीन उर्फ राजा पुत्र माजिद निवासी जरार थाना मेजा व बाइक सवार ननकेश कुमार पुत्र महाजन निवासी पौसिया दुबे की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मेजारोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा इश्तियाक अहमद पुलिस टीम के साथ पंहुचे और परिजनों को सुचना दी गई।