मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए बरदान सावित हो रही है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
सासंद प्रयागराज ने आडियो सम्बोधन के माध्यम से योगी सरकार का आभार जताया
शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबों के लिए बरदान सावित हो रही है। पहले के समय मे गरीब मां-बाप अपने बेटियों की शादी-विवाह करने के लिए गहने और जमीन बेचने को मजबूर होते थे। लेकिन अब प्रदेश मे भाजपा की योगी सरकार ने लाखों गरीबों कन्याओं का विवाह कराकर गरीब के आंखों के तारे बन गए है उक्त बाते विकासखंड शंकरगढ के मां कृष्ण गार्डेन रानीगंज शंकरगढ़ मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने 46 जोड़ों के शादी सम्पन्न होने के बाद नवदम्पत्तियों को सम्बोधित करते हुए कही। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख शंकरगढ निर्मला देवी ने करते हुए बारातियों घरातियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी का आडियों रिकार्डिंग के माध्यम से विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद मिला सांसद ने कहा सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के तहत योगी सरकार गरीबों की शादी करा रही है मै योगी जी का अभिनन्दन और स्वागत करती हूं। खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ राम विलास राय ने अपने स्वारचित गीतों को गाकर नव दम्पत्तियो को आशीर्वचन दिए। समाज कल्याण विभाग शंकरगढ सहायक विकास अधिकारी गुलजार सिंह ने अतिथियों नवदम्पत्तियों जोड़ो व इनके परिवार रिश्तेदारों को अपने व शासन-प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त कर सफल कार्यक्रम की बधाई दिया। मुख्य आचार्य रहे ग्राम प्रधान पं.प्रदीप कुमार मिश्र ने वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि के सात फेरों व सात वचनो से परिसर 46 जोड़ों के मांग मे सिन्दूर दान कराकर सम्पन्न कराया। अंत मे ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य अनारकली,जसरा मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल, सहायक पंचायत अधिकारी प्रेमचंद सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मौर्य, दीपेश सिंह,ग्राम प्रधान गुलाब सिंह, मंगलेश सिंह, कामता प्रसाद सिंह,शेर सिंह, संतोष सिंह,बबली प्रधान चुदवा,पृथ्वीराज राज साहू,राम बाबू यादव, विकास चन्द्र शुक्ल आदि के द्वारा सभी वैवाहिक जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विवाह मे बैंड-बाजे डीजे के साथ बाराती-घरातियो ने भोजन कर कई जोड़ों की विदाई मे आशूं भी बहाएं।