मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कच्ची शराब बरामद किया गया।
बता दें कि शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा गोविन्द राम ने पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मेजा क्षेत्रान्तर्गत भटौती पहाड़ी से पिन्टू निषाद पुत्र लोढ़ई निषाद निवासी ग्राम भटौती पहाड़ी थाना मेजा को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेजा में आबकारी अधिनियम के साथ मुकदमा पंजीकृत किया गया और अगली कार्रवाई की गई।