मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 हेतु आनलाइन आवेदन की तिथि 15 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गयी है। पहले यह तिथि 08 फरवरी 2023 तक निर्धारित थी।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुधा सेठी ने बताया है कि वर्तमान सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें जिनका जन्म 01.05.2011 से 30.04.2013 (दोनो दिवस शामिल) के बीच जन्म हुआ हो आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 निर्धारित की गयी है। उन्होने यह भी बताया है कि आनलाइन संशोधन खिड़की 16 और 17 फरवरी 2023 को खोली जायेगी। कक्षा - 6 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिये पंजीकृत उम्मीदवारों के आंकड़ों में केवल लिंग (पुरुष / महिला), श्रेणी (सामान्य / ओबीसी / एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में संशोधन की अनुमति दी जाती हैं।