वन विभाग में प्राइवेट वॉचर के रूप में कार्यरत् युवक की हत्या की घटना का खुलासा
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। चार फरवरी को सुबह थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फुलियारी में सड़क के किनारे वन विभाग में प्राइवेट वॉचर के पद पर कार्यरत् जमुना पुत्र स्व. पंचू उम्र करीब 58 वर्ष का शव होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारीजन से वार्ता नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। मृतक के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-12/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी एवं थाना हलिया की पुलिस टीमें गठित कर घटना का यथाशीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गये।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया संजीव कुमार सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम व उप निरीक्षक राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना कारित करने वाले प्रकाश में आयें तीन अभियुक्तों संजय कुमार, बुद्धसेन पुत्रगण स्व. जमुना व फूलचन्द्र धरिकार पुत्र स्व. पंचू धरिकार निवासीगण फुलियारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को थाना हलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने भाई बुद्धसेन व पड़ोसी फूलचन्द्र धरिकार के साथ मिलकर घर पर अपने पिता की पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए शव को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर छिपा दिया तथा घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी छुपा दिया। मृतक का उसके पुत्र संजय की पत्नी के साथ अवैध संबंध था जिसे लेकर घर में आयें दिन विवाद भी होता था।