मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के रामनगर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार को कथा व्यास माधव प्रेमी आचार्य पंकज महाराज ने कथा यजमान देवी प्रसाद शुक्ल सहित भगवत प्रेमियों को भागवत पुराण के महात्म्य का बखान करते हुए मनोहारी संगीतमय कथा का श्रवणपान कराया। कथा व्यास ने कहाकि कलियुग में श्रीमद भागवत कथा अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि इस शास्त्र को शुकदेव मुनि राजा परीक्षित को सुनाते हैं। राजा परीक्षित इसे सुनकर मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं। उक्त संगीतमय भागवत कथा में आयोजक मंडल के राधेश्याम शुक्ल, राकेश शुक्ल, मिथिलेश शुक्ल, रविशंकर शुक्ल तथा कौशलेश शुक्ल सहित उनके परिजन आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए थे। इस अवसर पर गांव और क्षेत्र के सैकड़ों भागवत प्रेमियों ने बैठकर भागवत कथा का रसपान किया।