लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विकासखण्ड शंकरगढ़ के अंतर्गत लालापुर में स्थित हरिशंकर पांडेय इंटर कालेज द्वारा समाज में सम्मानित पदों को सुशोभित कर चुके पुरा छात्रों को विंध्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया। प्रबन्धक करुणा निधान पांडे, एवं उप प्रबंधक सूर्य निधान पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस समारोह में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रीवा नरेश पुष्पराज सिंह रहे। अन्य अतिथियों में रीवा के राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, मैहर से तीन बार विधायक रहे नारायण त्रिपाठी, पूर्व आई जी सीपी सिंह, इं. पी सी जोशी, ज़िला सहकारी अधिकारी डॉ चुन्नीलाल त्रिपाठी, निदेशक राजर्षी टंडन मुक्त विश्वविद्यालय डॉ विनोद कुमार, चीफ कंजरवेटर, छतरपुर, आईएफएस अजय पाण्डेय, बैंक अधिकारी मिथिलेश श्रीवास्तव, विशेष अतिथि डॉ वी के सिंह, पूना ट्रामा सेंटर के ऑनर, पूर्व प्रवक्ता मथुरा प्रसाद पांडे आदि कई हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक, हरि शंकर पाण्डेय डिग्री कॉलेज, सूर्य निधान पांडे ने किया।
सांसद राजमणि ने कहा कि हमे मूल्यों से दूरी नहीं बनानी चाहिए, मूल्य ही मनुष्य का चारित्रिक निर्माण करते हैं जिससे सामाजिक समरसता बनी रहती है। नियति और नीति अच्छी होगी तो ससक्त समाज की स्थापना होगी। पूर्व प्रवक्ता मथुरा प्रसाद पांडे ने विद्यालय के 1954 से लेकर अब तक के संघर्ष इतिहास को बताया कहा कि 1969 में इस विद्यालय को इंटर की मान्यता मिली। 1975 में इस विद्यालय का नामकरण हरिशंकर पांडेय हुआ। 1965 में सर्वप्रथम अनुदान मिला। बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत एवं बच्चों द्वारा दहेज प्रथा पर नाटक का मंचन किया गया। जादूगर हेमराज द्वारा जादू का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें लोगों का खूब मनोरंजन हुआ। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हमारा प्रयास विंध्य क्षेत्र को ग़ौरव प्रदान करने का संघर्ष चल रहा है। निश्चित रूप से इसका विकास होगा। कार्यक्रम में पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।