करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला) पुलवामा शहीद दिवस पर शहीद हुए देश के वीर जवानों को भाजपाइयों द्वारा श्रद्धांजली दी गई।
बता दें कि करछना विधानसभा के माही पीढ़ी गांव मे भाजपा नेता सेवालाल पटेल के नेतृत्व मे भाजपाइयों ने शहीदों को याद कर नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किया। सेवालाल पटेल ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता। हम सब ऐसे वीर सपूतों को नमन करते हैं। जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हो गए। इस अवसर पर श्यामाकांत पांडे, नंद लाल पटेल, सूर्यप्रताप पाठक, जंगीलाल यादव, शारदा पाल, विद्या सागर पाठक, सिराजुद्दीन, विष्णु पाठक, नरेश सोनकर, त्रिशूल पटेल, राजशंकर पाठक, उमेश कुमार शर्मा, अंकित पटेल, सुनील कुमार, राजित यादव, अशोक पटेल, राजधर शुक्ल, अवनीश यादव, लाल बहादुर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।