सोरांव, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। प्रयागराज के सोरांव मे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर एमएलसी ने डिप्टी सीएम को पत्र लिखा है। बता दें कि विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान ने सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर सोरांव विधानसभा अंतर्गत दरौली नहर के पास 150 बीघा खाली जमीन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।
पत्र के अनुसार 150 बीघा खाली जमीन के कुछ भूभाग पर अवैध कब्जा भी है। अवैध कब्जे को हटाकर सोरांव विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने की मांग की गई। पत्र में यह भी कहा गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से सोरांव के साथ प्रयागराज का भी गौरव बढ़ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के मऊआइमा के मंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद शुक्ला के मुताबिक प्रयागराज के सोरांव विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनता है तो क्षेत्र का बड़े ही तेजी के साथ विकास होगा। भाजपा आईटी जिला संयोजक निमिष खत्री ने कहा एमएलसी निर्मला पासवान द्वारा पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की गई है, जो बहुत ही सराहनीय कदम है। मोहम्मद आलम ने कहा सोरांव विधानसभा अंतर्गत हवाई अड्डा बनता है, तो क्षेत्र में विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलेगा।