मेजा, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। मेजा के डेलौंहा गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी योगेन्द्र कुमार पटेल की पत्नी निर्मला पटेल (30) मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सुचना पर मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा पुलिस टीम के साथ पंहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी दो पुत्रियां हैं और एक छ: वर्ष की और एक चार वर्ष की है। महिला का मायका करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव मे है। सुचना पर मायके वाले भी आ गए और संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत को लेकर हंगामा किया। महिला की मौत से परिजनों सहित मायके वालों मे कोहराम मचा हुआ है। चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की सुचना मिली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।