मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी स्थल सिरसा में आवारा मवेशियों का जमघट लगा हुआ है जिसके चलते किसान व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही मौका मिलते ही हरी सब्जियों पर आवारा मवेशी टूट पड़ते हैं जिससे किसान व्यापारियों को काफी नुकसान सहना पड़ता है।
बता दे कि नवीन सब्जी मंडी में चारों तरफ की दिवारे टूटी पड़ी है जिसके चलते आवारा मवेशी घुसे रहते हैं आवारा मवेशी तनिक भी मौका मिलने पर व्यापारियों के सब्जियों पर टूट पड़ते हैं आवारा मवेशियों के लिए बने गौशाला आश्रय स्थल केवल शोपीस बने हुए हैं हकीकत में तो आवारा मवेशी सड़कों तथा ऐसे स्थानों पर झुंड के झुंड मिल जाएंगे जो किसानों के साथ व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा रहे प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ आवारा मवेशियों की सुरक्षा की बात कर रही वहीं स्थानीय तहसील प्रशासन कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार के आदेशों को अनसुना कर रही जिसके भुक्तभोगी किसान तथा व्यापारी हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में आवारा मवेशियों का जमघट लगा हुआ है।