मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
यमुनापार/गंगापार आरआर ग्लोबल लिमिटेड के सीपीडी डिवीजन की रिटेलर मीट का आयोजन प्रयागराज में किया गया। इसमें चीफ गेस्ट आरआर के वीपी एके सिंह समेत अधिकारियों ने क्षेत्रीय वितरकों से संवाद किया। मीट में अगामी वर्ष के लिए उत्पादो एवं ग्राहकों के लिए विशिष्ट उत्पाद (जिसमें कम बिजली खपत हो) पर विशेष जोर दिया गया। विद्युत उद्योग में सबसे पुराने नामों में से एक आरआर ग्लोबल 850+ मिलियन अमरीकी डालर का समूह है। वैश्विक स्तर पर 85 से अधिक देशों में उपस्थिति के साथ, आरआर ग्लोबल ने भारत, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्वीडन, स्वीमर यूएई, बहरीन, ओमान म्यामार, अफ्रीका और कई अन्य बाजारों में एक मजबूत पैर जमा लिया है। मैनेजर श्रीकांत मिश्र ने बताया कि कंपनी गुणवत्ता और नवीनता का पर्यायवाची नाम, कंपनी केबल और वायर, एलईडी लाइटिंग, पंखे, स्विच स्विचगियर, बसडक्ट, पंप और मोटर्स, वाइंडिंग वायर, कंड्यूट और पाइप विद्युत सहायक उपकरण स्वचलित बहुस्तरीय कार पार्किंग सिस्टम और उत्पादों की विभिन्न श्रेणियों को पूरा करती है।इस मौके पर मैंनेजर श्रीकान्त मिश्रा, बृजेश, पवन और पंकज पांडेय आदि उपस्थित रहे।