मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के डॉक्टरों की टीम क्षेत्र के टिकुरी समहन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर बच्चों का बारी-बारी से परीक्षण किया गया जिसमें खांसी, बुखार सहित आदि बीमारियों से संबंधित दवाइयां दी गयी।
इस दौरान डॉ राममूर्ति यादव, रत्नेश कुमार राय, एएनएम प्रभा सही प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।