मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेजारोड बाजार में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।
बता दें कि बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड बाजार में सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मेजारोड चौकी के उपनिरीक्षक इश्तियाक अहमद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
गंभीर रूप से घायल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की हालत गंभीर होते देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।