लखनऊ (राजेश सिंह)। डीजीपी डीएस चौहान ने प्रयागराज में गवाह और गनर की हत्या की दुस्साहिक वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा किया। रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एसटीएफ और प्रयागराज कमिश्नरेट के अधिकारी सुबूतों को एकत्र करने का काम कर रहे हैं। हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है। पुलिस की तमाम टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अतीक के स्थानीय मददगारों ने घटना को अंजाम दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस को जल्द अंतिम अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।