प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सोने की ईंट सप्लाई कर वापस लौटते समय सर्राफा एजेंट को रेलवे पुलिस ने 33 लाख रुपए के साथ दबोच लिया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई।
महाराष्ट्र के सतारा का सचिन दत्तू गारले कोलकाता और प्रयागराज के सराफा व्यापारियों के बीच कैरियर का काम करता है। वह कोलकाता से सोना लेकर यहां सराफा व्यापारियों को देता है, उनसे नकदी लेकर कोलकाता पहुंचाता है। जीआरपी थाना प्रभारी राजीव उपाध्याय के मुताबिक रविवार सुबह भी वह ट्रेन में कोलकाता से सोने की ईंट लेकर आया और एक सराफा व्यापारी के घर पर जा कर दिया, फिर उससे बैग में 33 लाख रुपये लेकर वापस कोलकाता के लिए रवाना हो रहा था।
इसी दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन में बैठे सचिन को रेलवे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। उसने रेलवे पुलिस को सराफा व्यापारी का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया। अब सचिन को आयकर विभाग की टीम लेकर अपने साथ सराफा व्यापारी के घर गई है। आयकर विभाग की टीम ही आगे की पूरी कार्रवाई करेगी।