प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसआरएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में उपचाराधीन आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, जोकि उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात थे, जिसको रविवार सायंकाल लगभग साढ़े पांच बजे बेहतर उपचार हेतु उनके परिवारीजनों की इच्छा एवं एसआरएन के उपचार में लगी डाक्टरों की टीम की सलाह पर, उपचाराधीन आरक्षी की मेडिकल स्थिति स्टेब्लाइज़ होने पर बेहतर इलाज हेतु एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया। रविवार यानी आज डाक्टरों की टीम के द्वारा उनकी स्थिति स्टेब्लाइज़ की गयी। जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं प्रिंसिपल एसआरएन एवं कुशल डाक्टरों की टीम इस दौरान परिवारीजनों की इच्छानुसार उन्हे बेहतर उपचार हेतु एसजीपीजीआई लखनऊ भेजने की व्यवस्था कराने के लिये साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी प्रयागराज, पुलिस आयुक्त एवं प्रिसिंपल एसआरएन के द्वारा सभी सम्बन्धित से आवश्यक समन्वय किया गया।
उपचाराधीन आरक्षी राघवेन्द्र सिंह को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुंलेन्स से एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया। एम्बुंलेन्स पांच गाड़ियों की फ्लीट में भेजी गयी। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुंलेन्स के साथ चार कुशल डॉक्टरों की टीम गयी है। पांच गाड़ियों की फ्लीट में एक पुलिस पायलेट, दो डाक्टर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुंलेन्स, एक गाड़ी में अतिरिक्त डाक्टर, एक स्पेयर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुंलेन्स एवं एक वाहन में उनके परिवारीजन (कुल 05 वाहन) थे।
इस काफिले को एसआरएन मेडिकल कालेज प्रयागराज से एसजीपीजीआई लखनऊ तक जगह-जगह पर ग्रीन कॉरीडोर उपलब्ध कराने के लिये व्यवस्था करायी गयी। आरक्षी एवं काफिला सकुशल एसजीपीजीआई लखनऊ पहुंच चुका है। उपचाराधीन आरक्षी एसजीपीजीआई में भर्ती हो गया है एवं उसका इलाज शुरु हो चुका है।