कुछ दिन पहले आर्केस्ट्रा मे पैसा लूटाने एवं डांस को लेकर हुआ था विवाद
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर खास फोरलेन चौराहे पर त्रिवेणी स्वीट हाउस है और उसके मालिक मुकेश जायसवाल हैं। मुकेश के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में आरकेस्ट्रा पर पैसा लुटाने को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया था। रविवार शाम तीन बाइकों से वही लोग आधा दर्जन की संख्या में आए और मुकेश पर रिवाल्वर से तीन राउंड फायरिंग की। तीनों राउंड गोली मिस हो गई। इस बीच मुकेश के बड़े भाई दिलीप और चचेरे भाई लवकुश आ गया। वह लोग हमलावरों से भिड़ गए। उसी में एक भी ने तमंचे की बट से वार करके लवकुश का सिर फोड़ दिया। इस बीच वहां लोगों का मजमा लगने लगा तो बदमाश भागने लगे। हड़बड़ाहट में बदमाशों की लाइसेंसी रिवाल्वर वहीं छूट गई। रिवाल्वर में गोली फंसी हुई है। कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया। लेकिन पकड़ नहीं पाए। सभी बदमाश प्रतापगढ़ के दिवैनी की ओर भाग गए। मुकेश ने रात में सलमान निवासी पितईपुर, सुफियान निवासी बरसन्डा, मान्धाता, प्रतापगढ़, फक्के उर्फ फखरे आलम निवासी जददोपुर, मान्धाता तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकेश के अनुसार रविवार दोपहर में भी उक्त हमलावर कार से वहां आए थे। जब उसने पुलिस को सूचना दी तो भाग निकले। उसके बाद हमलावरों ने मुकेश को रेलवे ओवरब्रिज के समीप लाल जी ढाबा पर बुलाया। वहां समझौता करने के बाद मुकेश वापस अपनी दुकान पर आया तो उसके 2 घंटे बाद हमलावरों ने हमला कर दिया। इंस्पेक्टर मऊआइमा सुरेश सिंह ने बताया कि मुकेश की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो गई है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।