प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के कचरी गांव के समीप ट्रेन की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव निवासी कमला देवी पटेल (50) पत्नी शिवलोचन पटेल रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर से खेत की तरफ जा रही थी। खेतों की तरफ जाते समय जैसे ही वह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी कि अचानक ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।