Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आज, सभी तैयारियां पूरी

 नहीं पहुंचा वधू को देने वाला सामान,शादी की रश्म पूरा करने के लिए बीडीओ ने किया इंतजाम


Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आज  विकास खंड मेजा परिसर में विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न कराया जायेगा।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री मिश्रा होंगी। संपूर्ण कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न होगा।इस मौके पर  प्रधान,बीडीसी के अलावा गणमान्य लोग वर -वधू के साक्षी बनेंगे।

खंड विकास अधिकारी मेजा ने बताया कि वधू पक्ष के लिए जरूरत सामानों के न पहुंच पाने के बावजूद कन्या के लिए चुनरी व अन्य आवश्यक वस्तु की व्यवस्था स्वयं बीडीओ ने कर लिए है।विवाह के समय उनसे सामान की लिस्ट में अप्राप्त लिखकर हस्ताक्षर करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वधू के लिए 2 -3 दिन के बाद समान जिले से आ जायेगा तो उन्हें सौंप दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) सुशांतु पांडेय ने  बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मेजा व उरुवा ब्लाक से कुल 27 नामों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।मेजा से 13 और उरुवा से 14 कन्याओं का विवाह कराया जायेगा।सभी हिंदू धर्म के हैं।जिसमें मेजा से चमार जाति के 4उरुवा से 6,केवट जाति के मेजा से 2 उरुवा से 4,पासी जाति से उरुवा से 2,कर्मी जाति से मेजा से एक उरुवा से एक,ब्राह्मण जाति से उरुवा से एक,कोल जाति से मेजा से 4,मेजा से ही धरकार जाति से एक और कोरी जाति से एक नामों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए सामूहिक विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े की शादी पर प्रदेश सरकार द्वारा 51रुपए हजार खर्च किए जाते हैं। जिसमें 35 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं और 10 हजार रुपए की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय पर उपलब्ध करवाई जाती हैं और 6 हजार रुपए विवाह के आयोजन पर खर्च किए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad