मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र में बालू निकासी का सिलसिला जोरों पर है दिन रात सैकड़ों ट्रैक्टर गंगा घाट से बालू भरकर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन इलाकाई प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा।
बता दें कि बुधवार दोपहर परानीपुर गंगा घाट से बालू लादकर लोहंदी जा रहा ट्रैक्टर जैसे ही मेजा रोड के सोरांव गांव के समीप पहुंचा था कि सड़क के किनारे खोदी गई नाली में पलट गया। इस दौरान चालक को मामूली चोटें आई। दुर्घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। चालक को इलाज हेतु हास्पिटल भेजा गया।