पसमांदा के पदाधिकारियों ने की कार्यकर्ता समीक्षा बैठक
मेजा,प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। भारतीय जनता पार्टी समर्पित राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के महानगर अध्यक्ष प्रयागराज मलिक अजीमुद्दीन के नेतृत्व में मंगलवार 14 फरवरी को कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित किया की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर काशी क्षेत्र प्रभारी शाकिर अली व काशी क्षेत्र अध्यक्ष अब्दुल रहमान जिला कार्यालय प्रभारी मिर्जापुर नियाज अहमद मौजूद रहे।
बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा मुस्लिम समाज को पसमांदा वर्ग में पहुंच बढ़ाने पर जोर देने की बात कही गई। कार्यक्रम में पहुंचे पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए आवेदन में शकील अहमद को जिला प्रभारी प्रयागराज बनाया गया मौजूद पदाधिकारियों ने शकील अहमद का मुंह मीठा कराते हुए माल्यार्पण कर बधाई दी। जिला प्रभारी प्रयागराज बनाए जाने पर
शकील अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए मौजूद पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
वही जिला सचिव के पद पर मोहम्मद गुलाम, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमाल, महासचिव मोहम्मद मेहताब, महासचिव शहजादे, उपाध्यक्ष मोहम्मद कामरान को जिम्मेदारी सौंपी गई।